जबलपुर।जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का सबसे बड़ा स्कैंडल सामने आया. जिसके बाद अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. जबलपुर में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरी और जमकर विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर आगे बढ़ने लगे. हालांकि समय रहते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.
कहां गई 10 हजार वैक्सीन
कोरोना महामारी के दौर में सबसे ज्यादा हाहाकार रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर ही मचा. मौके का फायदा उठाकर कुछ बदमाशों ने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी. लेकिन हद तो तब हो गई, जब लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन ही लगा दिए गए. जबलपुर में सबसे बड़ नकली रेमडेसिविर स्कैंडल का खुलासा होने पर इसे मुद्दा बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरते हुए कई सवाल भी पूछे.
जब वैक्सीन की बहुत जरूरत है, ऐसे में पुणे से जबलपुर के लिए निकली वैक्सीन कहां गायब हो गई ? सरकार इसका जवाब नहीं दे पा रही है. जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजैक्शन कांड भी अभी तक बेनतीजा साबित हुआ है.