मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन पर मचा 'सियासी' बवाल: युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, रोकने कई पुलिस के साथ झड़प - FAKE REMEDISIVIR SCANDAL JABALPUR

जबलपुर में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरी और वैक्सीन को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले, जिनको रोकते वक्त पुलिस के साथ थोड़ी झड़प भी हो गई.

youth congress demonstration in jabalpur
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2021, 3:56 PM IST

जबलपुर।जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का सबसे बड़ा स्कैंडल सामने आया. जिसके बाद अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. जबलपुर में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरी और जमकर विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर आगे बढ़ने लगे. हालांकि समय रहते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

कहां गई 10 हजार वैक्सीन

कोरोना महामारी के दौर में सबसे ज्यादा हाहाकार रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर ही मचा. मौके का फायदा उठाकर कुछ बदमाशों ने इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी. लेकिन हद तो तब हो गई, जब लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन ही लगा दिए गए. जबलपुर में सबसे बड़ नकली रेमडेसिविर स्कैंडल का खुलासा होने पर इसे मुद्दा बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरते हुए कई सवाल भी पूछे.

जब वैक्सीन की बहुत जरूरत है, ऐसे में पुणे से जबलपुर के लिए निकली वैक्सीन कहां गायब हो गई ? सरकार इसका जवाब नहीं दे पा रही है. जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजैक्शन कांड भी अभी तक बेनतीजा साबित हुआ है.

-युवा कांग्रेस

नहीं मानी मांग तो मचेगा हाहाकार, नर्स एसोसिएशन आज बनाएगा Human Chain

पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प

वैक्सीन मामले को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया. लेकिन इस दौरान कार्यकर्ता भी मानने को तैयार नहीं थे. लिहाजा मौके पर पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ी झड़प भी हो गई. पुलिस ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details