मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस: रैली में युवतियों ने जमकर लहराई तलवारें - तलवार लहराती युवतियां

विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं का सम्मान किया जाता है लेकिन जबलपुर में तो युवतियों ने एक रैली के दौरान सार्वजनिक रुप से तलवार लहराई.

Young women wave the sword
तलवार लहराती युवतियां

By

Published : Mar 8, 2021, 5:04 PM IST

जबलपुर।विश्व महिला दिवस के मौके पर आज जहां पूरे देश में महिलाओं के पराक्रम और उनके शौर्य की गाथा लोग गा रहे हैं तो वही इस बार के महिला दिवस पर जबलपुर में महिलाओं ने खुले रूप से तलवार लहराकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. ये युवतियां थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की, जिन्होंने आज एक विशाल रैली निकाली और रैली में जमकर तलवार लहराई.

युवतियों ने वाहन रैली निकाली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों युवतियों ने होम साइंस कॉलेज से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक एक विशाल वाहन रैली निकाली और इस रैली में खुली तलवारें भी लहराई. तलवार लहराने को लेकर युवतियों का मानना था कि आज का दिन हमारा है और हम अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर के होम साइंस कॉलेज से शुरू हुई युवतियों की विशाल वाहन रैली विश्वविद्यालय तक पहुंची. इस दौरान पूरी वाहन रैली में भारी पुलिस बल भी मौजूद थी लेकिन पुलिस युवतियों के द्वारा लहराई जा रही तलवार को अनदेखा करते हुए मूकदर्शक बनी रही.

महिला दिवस पर युवतियों ने लहराई तलवार

लुटेरों की टोली से बचना चाहिए- राकेश टिकैत

पुलिस अधिकारी को नहीं है जानकारी कि लहराई गई है तलवारे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले निकाली गई युवतियों की रैली में खुलेआम तलवार लहराई गई. खास बात यह है कि युवतियों के द्वारा तलवार लहराने की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक को नहीं थी, हालांकि जब मीडिया ने उन्हें तलवार लहराते हुए फुटेज दिखाए तो तब जाकर उन्हें कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

सार्वजनिक रुप से तलवार निकालने की अनुमति किसने दी

निश्चित रूप से आज विश्व महिला दिवस है और आज के दिन महिलाओं को अपनी ताकत और शौर्य दिखाने का अधिकार है लेकिन जिस तरह से जबलपुर में आज बीच सड़क पर युवतियों ने खुले आम तलवारे लहराई है वह कही न कही कानून का उल्लंघन है. इसके अलावा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि महिलाओं की वाहन रैली में आखिर किसने इन्हें तलवार लहराने की अनुमति किसने दी और अगर अनुमति नहीं है तो फिर अब इन पर क्या कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details