जबलपुर। कोरोना काल में सबसे ज्यादा मुश्किल उन डाक्टरों के सामने थी, जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर बार-बार इन मरीजों के पास नहीं जा सकते थे. कई बार डॉक्टर भी इन मरीजों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना संक्रमित हुए हैं. ऐसे में डॉक्टरों का ख्याल रखते हुए शहर के युवा वैज्ञानिक ने ऐसे रोबोट को बनाया, जो शहर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा है.
रोबोट कर रहा इलाज
जबलपुर के युवा वैज्ञानिक अभिनव सिंह ठाकुर ने डॉक्टरों की परेशानी को कम करने के लिए एक प्रयोग करने का विचार बनाया. जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा रोबोट तैयार किया जो डॉक्टर के इशारे पर मरीज के पास पहुंचता था. रोबोट में सामने एक ट्रे फिक्स की गई है, जिसमें मरीज के लिए दवाइयां या दूसरी जरूरी चीजें होती हैं. इसके अलावा एक स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें मरीज डॉक्टर को देख सकता है. वहीं कैमरे के जरिए डॉक्टर भी मरीज को देख सकता है.