जबलपुर । जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटा गांव में एक युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल मनोहर बर्मन अपनी बड़ी बहन के पास रहता था. रोज की तरह गांव में जब सुबह प्रभात फेरी निकल रही थी, तभी ग्रामीणों की नजर युवक पर पड़ी. गांव के मंदिर परिसर में बरगद के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
युवक ने बरगद के पेड़ पर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - शहपुरा थाना क्षेत्र में युवक ने की खुदखुशी
जिले में एक युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![युवक ने बरगद के पेड़ पर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस Youth hanged](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7903511-thumbnail-3x2-i.jpg)
युवक ने लगाई फांसी
युवक ने लगाई फांसी
ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजनों को दी, जिस पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. फिलहाल युवक की खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.