जबलपुर। जिले के बरेला थाना इलाके में नदी में नहाने गया युवक हादसे का शिकार हो गया. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक को हादसे के बाद नदी से निकालकर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
गौमुख नदी में डूबने से किशोर की मौत, दोस्तों के साथ नहाने गया था नयन - जबलपुर न्यूज
बरेला थाना अंतर्गत गौमुख नदी में किशोर डूब गया. नदी में गहरे पानी में चले जाने से किशोर की मौत हो गई. मृतक नयन उपाध्याय दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. मौजूद लोगों ने उसे बचाने प्रयास किया और नदी से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया.
बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया नयन उपाध्याय नाम का यह युवक गोमुख नदी में नहाने के लिए गया था. जैसे ही वह नहाने उतरा वह गहरे पानी में पहुंच गया. नयन को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते वह डुबने लगा. उसे डूबता देख उसके साथियों ने उसकी मदद के लिए आवाज लगाई. जिस पर वहां मौजूद तैराक उसे बचाने के लिए पानी में कूदे.
तैराक गहरे पानी से नयन को बड़ी मुश्किल से बाहर लाये और उसे होश में लाने की कोशिश की गई. मौके से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना ने जहां कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं उसके जवाब के लिए पुलिस जांच में जुटी है.