जबलपुर।शहर स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है, जहां एक ओर लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर शहर की एक बड़ी आबादी नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है. जबलपुर के अमखेरा खजरी खिरिया रोड शहर को हाईवे से जोड़ती है, इस सड़क पर 24 से ज्यादा बस्तियां है, कई कॉलोनियां हैं और आगे ये सड़क कई गांव के लिए जाती है, लेकिन इस सड़क की हालत देखकर नहीं लगता कि, यहां के लोग एक स्मार्ट सिटी में रह रहे हैं.
यहां है सड़क नाम पर कीचड़
जब ईटीवी भारत की टीम ने खजरी खिरिया रोड का जायजा लिया, तो पाया कि कोदवारी बस्ती के लिए एक रोड बनी हुई है, जिस पर सड़क के नाम पर कीचड़ ही कीचड़ है. जहां देखो वहां सिर्फ गड्ढे ही नजर आएंगे. इसी बस्ती में जबलपुर के पूर्व विधायक ओमकार तिवारी के नाम पर एक कॉलोनी बनी हुई है, जिसमें बच्चे और महिलाएं सड़क बनाते दिखाई दे रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में फावड़े हैं और कुछ बच्चे हाथ से ही कीचड़ में पत्थर डाल रहे हैं. वहीं काम कर रही महिलाओं का कहना है कि, बीते 17 सालों से वे इसी कॉलोनी में रह रही हैं, लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है. हर साल घर के सामने कीचड़ हो जाता है, इसलिए कुछ मलवा मंगाकर आसपास के लोग इसे फैला रहे हैं, जिससे गड्ढों को भरा जाए और कम से कम सड़क पर आवागमन कर सके.
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान