जबलपुर।22 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर जबलपुर के कलाकारों ने धरती पर घटती हरियाली पर चिंता जाहिर की है. कलाकारों ने अनूठी पहल करते हुए लोगों का ध्यान धरती पर घटती हरियाली पर केंद्रित करने की कोशिश की है. कला के जरिए लोगों को इस बात का संदेश दिया की वह पृथ्वी को हरी-भरी बनाने की कोशिश करें. एक ब्यूटी आर्टिस्ट ने कुछ मॉडल्स को फूल और पत्तियों से तैयार किया और चेहरे पर दो आकृतियां बनाईं. इसमें पहली आकृति हरी-भरी पृथ्वी की है और दूसरी आकृति में भयावह तस्वीर है जिसमें पृथ्वी सुखी है, पेड़ सूख चुके हैं, पानी खत्म हो गया है.
पेड़ लगाने का लें संकल्प: सोशल मीडिया के जरिए इन तस्वीरों को आम आदमी तक पहुंचा कर इस बात की अपील की जा रही है कि पेड़ पौधों को काटने के पहले एक बार सोचें. वहीं इन मॉडल्स ने अपील की है कि लोग अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह जैसे मौकों पर पेड़ लगाने का संकल्प लें. इससे ना सिर्फ उनके दिन और खास हो जाएगा, बल्कि हमारे आसपास की प्रकृति भी हरी-भरी होगी.