जबलपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार से संभल नहीं पा रही है. प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में छिंदवाड़ा जो कि सीएम कमलनाथ का गृह जिला है वहां लड़की का अपरहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है.
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम कमलनाथ का पुतला, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी - सीएम कमलनाथ का पुतला
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई है.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई है, इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुतला फूंक दिया. जबलपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जबलपुर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तो सरकार ने मुकदमा दर्ज करवा दिया, लेकिन जो लोग पत्थर बाजी कर रहे थे और सड़कों पर धरना दे रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया है.