मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के दावे की निकली हवा ! - महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी

जबलपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि हमारी सरकार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन मिल रहा है जिसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष विद्या खंगार ने झूठ बताया है.

Minister Imarti Devi reached Jabalpur
मंत्री इमरती देवी के दावे पर सवाल

By

Published : Feb 18, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:59 PM IST

जबलपुर। महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन मिल रहा है. बीजेपी सरकार में जरूर उन्हें ये परेशानी हो रही थी कि उन्हें वेतन के लिए भटकना पड़ता था.हमारी सरकार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुश हैं, मंत्री के इस बयान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष विद्या खंगार ने हमला बोला है.

मंत्री इमरती देवी के दावे पर सवाल

दरअसल हाल ही में जबलपुर पहुंची मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन मिल रहा है, इतना ही नहीं शहरी और ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया बढ़ाकर भी दिया जा रहा है. उन्होने यह भी कहा है कि वेतन को लेकर जो भी शिकायतें की जा रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि जनवरी तक का वेतन प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांट दिया गया है.

मंत्री के बयान को बताया झूठ

मंत्री के बयान का पलटवार करते हुए विद्या खंगार ने कहा कि मंत्री झूठ बोल रही हैं पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं, क्योंकि जनवरी महीने का वेतन उन्हें अभी तक नहीं मिला है. इसी तरह अतिरिक्त मानदेय भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन-तीन महीने से नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details