जबलपुर। प्रदेश सरकार गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को सस्ते राशन देने की भले ही योजना चला रही है, लेकिन सोसायटियों के सेल्समेनो की कालाबाजारी के चलते आज भी अनाज हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. ताजा मामला जबलपुर के शहपुरा जनपद के डोंगर झांसी सोसायटी केंद्र का है, जहां महिला दुकानदार बीते कई महीनों से हितग्राहियों को दिए जाने वाले अनाजों की कालाबाजारी कर रही हैं.
जबलपुर: सोसायटी केंद्र पर महिला दुकानदार कर रही थी कालाबजारी, वीडियो हुआ वायरल - Shahpura district
जबलपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जिले के शहपुरा जनपद के डोंगर झांसी सोसायटी केंद्र में एक महिला दुकानदार हितग्राहियों को दिए जाने वाले राशन की कालाबाजारी कर रही है. वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर भरत यादव ने महिला के खिलाफ जांच कराने के निर्देश दिए है.
बता दें कि इस महिला का नाम कमला गौतम का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में ये महिला रात के समय किराना व्यापारियों को चना और गेहूं बेचती हुई दिख रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद शहपुरा जनपद से लेकर जिला खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में महिला ये कहते हुए भी नजर आ रही है कि रात के समय बोरों की सिलाई की जा रही है. वीडियो में क्षेत्र के कुछ किराना व्यापारी भी नजर आ रहे हैं.
वहीं वायरल वीडियो को कलेक्टर भरत यादव ने गंभीरता से लेते हुए कमला गौतम के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि जांच में अगर महिला दुकानदार दोषी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.