जबलपुर।सुबह से ही राशन की दुकान के बाहर बैठी महिलाएं अभी तक राशन से महरूम हैं. जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के सोनपुर खमरिया गांव में राशन दुकान संचालक की दबंगई के विरोध में ग्रामीण महिलाएं धरना पर बैठी हैं. दुकान संचालक मनीष साहू बिना राशन दिए ही दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया.
जबलपुर: राशन नहीं मिलने पर महिलाओं ने दुकान संचालक के खिलाफ खोला मोर्चा - Women sitting on strike
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के सोनपुर खमरिया गांव में राशन दुकान संचालक की दबंगई के विरोध में ग्रामीण महिलाएं धरने पर बैठी हैं. दुकान संचालक मनीष साहू बिना राशन के ही दुकान में ताला डालकर फरार हो गया.
धरने पर बैठी महिलाएं
सीता नाम की महिला ने बताया कि सुबह से ही राशन के लिए दुकान के बाहर इंतजार में बैठे हैं कि दुकान खुलने पर राशन मिल जाएगा. लेकिन दुकान संचालक ने दुकान नहीं खोली. वहीं राधा नाम की महिला ने कहा कि राशन की मांग करने पर दुकान संचालक ने राशन कार्ड ही फाड़ दिया और कहते हुए मना कर दिया कि राशन नहीं मिलेगा.
Last Updated : Jun 5, 2020, 10:55 PM IST