जबलपुर। घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सिर पर चूल्हा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को चूल्हा गिफ्ट करने की बात कही. हालांकि, कलेक्टर ने कार्यकार्ताओं से चूल्हा नहीं लिया.
घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, चूल्हा लेकर पहुंची कलेक्ट्रेट - jabalpur news
लगातार बढ़ती घरेलू गैस की कीमतों के खिलाफ जबलपुर की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
पछले एक साल में घरेलू गैस की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, अप्रैल 2019 में जहां घरेलू गैस के दाम 716 रुपय थे, वहीं फरवरी 2020 तक गैस की कीमत 870 रुपये पहुंच गई है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता तलविंदर कौर गुजराल ने बताया कि मोदी सरकार लगातार घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा कर रही है, जिसके चलते महिलाओं की रसोई का मेंटेनेंस लगातार बिगड़ रहा है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां भी घरेलू गैस की बढ़ी हुई कीमतों से बहुत परेशान हो रही हैं, जो उनसे देखा नहीं जा रहा है, इसलिए नरेंद्र मोदी की मां के लिए एक चूल्हा लेकर आए हैं, जोकि प्रधानमंत्री को देने के लिए कलेक्टर भरत यादव को दिया जाएगा.