जबलपुर। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा में संचालित अवैध गतिविधियों से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द कार्रवाई कर गांव में हो रही अनैतिक गतिविधियां को रोका जाएगा.
गांव में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत - jabalpur news
जबलपुर के शहपुरा थाने में नटवारा गांव की महिलाओं ने शिकायती आवेदन देते हुए मांग की है कि गांव में हो रही अनैतिक गतिविधियां को रोका जाएगा.
पुलिस में की शिकायत
महिलाओं ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि गांव में जुआ-सट्टा का कारोबार जोरों पर है. वहीं गांव के एक दर्जन से अधिक लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. जिसका गांव की महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं शराबखोरी के चलते आए दिन गांव में विवाद होता रहता है. शराबियों के कारण महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, नशे में धुत्त लोग स्कूली छात्राओं पर ताना मारते हैं.