मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उसने मेरा भरोसा तोड़ा, उसे मत छोड़ना, सुसाइड नोट लिख छात्रा ने दी जान - अधारताल थाना

एक छात्रा ने तब मौत को गले लगा लिया जब उसके प्रेमी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. मृतका ने अपने पास एक सुसाइड नोट छोड़ा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आत्महत्या का मामला
आत्महत्या का मामला

By

Published : Apr 3, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 2:24 PM IST

जबलपुर।महाराजपुर से आत्महत्या की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां बीए की एक छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले प्यार में फंसाया फिर किया दैहिक शोषण
जानकारी के मुताबिक, छात्रा के इलाके में ही रहने वाले एक युवक ज्योतिष द्विवेदी से प्रेम संबंध बने, दोनों ने शादी करने का वादा भी किया. मामला तब गंभीर हो गया जब युवक ने उसका एक वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. गुरुवार देर रात युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने सुसाइड नोट में ज्योतिष द्विवेदी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

उसने भरोसा तोड़ा है, सजा मिलनी चाहिए
छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि ज्योतिष द्विवेदी ने मुझे अपने प्यार के झांसे में फंसाया. साथ ही मुझसे शादी का वादा करके दैहिक शोषण किया. इस दौरान उसने मेरी वीडियो भी बना ली और फिर ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने यह भी लिखा है कि मुझे उस पर भरोसा था पर उसने मेरा भरोसा तोड़ा है. नोट में मृतिका ने ज्योतिष द्विवेदी के परिजनों पर भी आरोप लगाए हैं.

6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची अधारताल थाना पुलिस ने मृतका के पास के पास मिला सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, अधारताल थाना पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराने में जुट गई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण सही से स्पष्ट हो सकेगा. थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details