मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला सफाईकर्मियों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप, बिना सुरक्षा किट करा रहे काम

जबलपुर में महिला सफाईकर्मियों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बिना सुरक्षा उपकरण के कंटेन्मेंट जोन में काम करवाया जा रहा है और विरोध करने पर नाइट शिफ्ट लगा दी गई.

cleaning staff
सफाई कर्मचारी

By

Published : May 22, 2020, 9:58 AM IST

जबलपुर।कोरोना से जंग में जहां स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इन्ही कोरोना फाइटर को कई जगह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबलपुर में सफाईकर्मी महिलाओं ने ठेकेदार पर बिना किसी सुविधा के कंटेन्मेंट जोन में काम कराने का आरोप लगाया है.

महिला सफाईकर्मियों का आरोप

जबलपुर नगर निगम का सर्राफा इलाका कंटेन्मेंट जोन में आता है, यहां लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज मिल रहे हैं. इसलिए इस इलाके में सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों ने सफाई ठेकेदार से सुरक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों की मांग की थी. पीपीई किट, ग्लब्स, सैनिटाइजर और मास्क की जरूरत सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के सामने रखी थी. ठेकेदार इन कर्मचारियों को ये सामान देने से मना कर दिया और कहा कि बिना सुरक्षा उपकरणों के ही उन्हें काम करना होगा.

जब कर्मचारियों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करने से मना किया तो ठेकेदार ने उनको काम से निकाल दिया. महिलाओं ने जब ये मुद्दा अधिकारियों के सामने उठाया तो ठेकेदार ने उनकी नाइट शिफ्ट लगा दी. महिलाकर्मियों का कहना है कि नाइट शिफ्ट में वे काम नहीं कर सकती हैं. सफाई का काम करने के लिए नाइट शिफ्ट महिलाओं के लिए ठीक नहीं है, लेकिन ठेकेदार का कहना है कि अगर काम करना है तो इन्हीं शर्तों पर करना होगा. लिहाजा ठेकेदार की मनमानी के विरोध में महिलाएं कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी के पास पहुंची. जहां कमिश्रर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही महिलाओं की समस्या पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details