जबलपुर।जहरीली शराब के कारण हो रही मौतों के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर हर जिलों की पुलिस-प्रशासन कच्ची शराब का उत्पादन बंद कराने को लेकर अभियान में जुट गई हैं. इसी के तहत पनागर में भी एक महिला से पुलिस ने 70 लीटर जहरीली शराब जब्त की है.
महिला बेच रही थी जहरीली शराब, पुलिस ने पकड़ा तो करने लगी हंगामा - जबलपुर
मुरैना में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर हर जिलो की पुलिस प्रशासन कच्ची शराब बंद करने को लेकर अभियान में जुट गई है. इसी के तहत जबलपुर के पनागर में भी एक महिला से पुलिस ने 70 लीटर जहरीली शराब जप्त की है.
70 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुलिस ने पकड़ा तो करने लगी हंगामा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पनागर पुलिस ने जैसे ही महिला के घर शराब खोजना शुरु किया तो महिला ने हंगामा शुरु कर दिया. जिसके बाद आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि बाद में लोगों को पता चला कि जो महिला पुलिस से बहस कर रही थी, वह एक शराब तस्कर है और पुलिस को देखकर एक हाथ में कुप्पी लेकर भागने की फिराक में थी. जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा है. कार्रवाई के दौरान महिला के पास से कुल 70 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.