जबलपुर। शहर के विक्टोरिया हॉस्पिटल के सामने एक युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके लिए वह हाई वोल्टेज डीपी पर चढ़ गई. देखते ही देखते अचानक करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को देख वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत ओमती थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने इलेक्ट्रिक सप्लाई को रुकवाया. वहीं काफी देर की मशक्कत के बाद घायल युवती को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीएसपी आरसी चोखर ने बताया कि शहपुरा निवासी 21 वर्षीय युवती और उसका भाई लंबे समय से विक्टोरिया वाटर टैंक के पास किराए के मकान में रह रहे हैं. आज दोपहर युवती ने विक्टोरिया हॉस्पिटल के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके लिए वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई. यह देख लोगों ने उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरी. इसी दौरान युवती करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया.