मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेप के आरोप से मुकरी महिला, हाई कोर्ट ने मुआवजा राशि वापस करने के दिए आदेश, आरोपी की जमानत भी मंजूर - हाई कोर्ट ने मुआवजा वापस करने के दिए आदेश

जबलपुर हाईकोर्ट ने रेप के एक मामले में पीड़िता को आदेश दिया है कि सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि को वापस करे. इस बारे में हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को भी निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान पाया कि पीड़िता ने ट्रायल में रेप के आरोप को नकार दिया. इसके बाद ये आदेश जारी किया गया. (Woman retracted from rape charge) (High Court orders to return compensation) (False rape case on a youth) (Rape Accused bail also granted)

Woman retracted from rape charge
रेप के आरोप से मुकरी महिला

By

Published : May 19, 2022, 8:20 PM IST

जबलपुर।जबलपुर हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता से सरकार द्वारा प्रदान की गई मुआवजा राशि वापस लेने के निर्देश ट्रायल कोर्ट को जारी किए हैं. हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान पाया कि पीड़िता ने ट्रायल में आरोपों को नकार दिया है. इसके बाद एकलपीठ ने उक्त आदेश जारी किया है. इसके साथ ही रेप के आरोप में जेल में बंद आरोपी को जमानत पर छोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं.

रेप के आरोप से पलट गई महिला :मामले के अनुसार रेप के आरोप में गिरफ्तार सागर निवासी बबलेश की तरफ से जमानत के लिए हाईकोर्ट में दूसरी बार आवेदन पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से डीएनए रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने की जानकारी पेश की गई. याचिकाकर्ता की तरफ से बताया गया कि ट्रायल कोर्ट में पीड़िता ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि याचिकाकर्ता से हम लोगों का विवाद चलता था. साथ में काम करने वाले लोगों ने आवेदक बनाकर मुझसे पुलिस में आवेदन दिलवाया था. उसके साथ इसके अलावा कुछ नहीं हुआ था.

दूसरे राज्यों के कैंडीडेट को MPPSC EXAM में शामिल होने के बारे में ये हैं हाई कोर्ट के नए निर्देश

पीड़िता की दादी व चाचा भी बयान से मुकरे :इस मामले में पीड़िता के दादी व चाचा भी अपने बयान से मुकर गए. याचिकाकर्ता विगत 3 नवम्बर 2011 से न्यायिक अभिरक्षा में है. दूसरी बार लगाए गए जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर याचिकाकर्ता को जमानत देने के निर्देश जारी किए हैं. एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि पीड़िता ने खुद स्वीकार किया है कि उसने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके साथ ही पीड़िता को मिली मुआवजा राशि को कोषागार में जमा करवाने के आदेश कोर्ट ने पीड़िता को दिए हैं. (Woman retracted from rape charge) (High Court orders to return compensation) (False rape case on a youth)

(Rape Accused bail also granted)

ABOUT THE AUTHOR

...view details