जबलपुर।मध्य प्रदेश पुलिस ने महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले उत्पीड़न और अपराध के खिलाफ मुहिम चलाई है, इसके बावजूद महिलाओं पर हो रहे अपराधों में कमी नहीं आ रही. जबलपुर में एक उम्रदराज व्यक्ति ने एक युवती के साथ सड़क पर न केवल छेड़छाड़ की, अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसके साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग भी किया.
एसपी से शिकायत के बाद मामला हुआ दर्ज
अपने साथ घटी घटना से युवती बेहद घबरा गई और इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद परिजन ने घटना की सूचना जबलपुर एसपी को फोन के माध्यम से दी. जबलपुर एसपी ने तत्काल गढ़ा थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. गढ़ा थाना अंतर्गत रहने वाली युवती को एक उम्रदराज व्यक्ति अनिल दुबे अक्सर परेशान करता था और उस पर बुरी नजर रखता था. युवती ने बुजुर्ग व्यक्ति को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.