मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस - प्लॉट

जबलपुर में सूदखोर कॉलोनाइजर से परेशान एक महिला ने बरेला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई. महिला को सूदखोरों द्वारा लंबे समय से परेशान किया जा रहा था.

woman-lodged-a-complaint-against-colonizer-jabalpur
महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By

Published : Dec 31, 2019, 10:31 AM IST

जबलपुर।बरेला थाना में सूदखोरों से परेशान महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. महिला पिछले 7 सालों से सूदखूरों की दबंगई से परेशान है. 2014 में महिला ने प्लॉट खरीदे थे साथ ही प्लॉट की रकम भी अदा कर दी थी. इसके बावजूद वह आज तक उसे नहीं मिल पाए.

महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


दरअसल बरेला निवासी मीनाक्षी राणा ने नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा से 2014 में तीन प्लॉट खरीदे थे, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये थी. मीनाक्षी ने 5 लाख रुपये चेक और 50 हजार रुपये नगद दिए थे. नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा ने मीनाक्षी को कहा था एक साल के अंदर वह सारे प्लॉट की रजिस्ट्री मीनाक्षी के नाम पर हो जाएगी, लेकिन आज तक मीनाक्षी प्लॉट के लिए भटक रही हैं.


वहीं फरवरी 2019 में दोनों आरोपियों ने पीड़िता को बुलाकर उसका विक्रय अनुबंध निरस्त कर किसी दूसरे को प्लॉट बेचने की बात कही साथ ही मीनाक्षी की रकम वापस करने को कहा, जिससे परेशान होकर मीनाक्षी ने बरेला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details