जबलपुर। सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर तिलवारा पुल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने छलांग लगा दी. आत्महत्या के मकसद से कूदी महिला को बगैर देर किए हुए नाविकों ने सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया. घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि महिला अधारताल की रहने वाली है, जिसके बाद पूरा मामला अधारताल थाने भेज दिया गया.
पति से परेशान महिला ने तिलवारा पुल से लगाई छलांग
सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर तिलवारा पुल से एक महिला ने कूदकर छलांग लगा दी, जिसे घाट पर मौजूद नाविकों द्वारा बचाया गया.
रोज-रोज के तानों से है परेशान
इस पूरी घटना को लेकर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि अधारताल निवासी संध्या विश्वकर्मा का पति डायल 100 वाहन में चालक है, जो उस पर आए दिन शक करता है. उसके साथ विवाद ओर मारपीट करता है. अपने पति की रोज-रोज की इन हरकतों से त्रस्त आकर संध्या तिलवारा पहुंची, जहां वह आत्महत्या करने के लिए पुल से कूद गई. संध्या के कूदते ही घाट पर खड़े नाविकों ने उसे बाहर निकाला. होश में आने के बाद उसे थाने ले गए. महिला की हालत सामान्य होने के बाद उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद टीआई ने तत्काल उसके पति को बुलाकर दोनों को समझाइश दी.
पारिवारिक कलह के कारण महिला ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति गोहलपुर थाने की डायल 100 गाड़ी चलाता है. काफी समय से पति उस पर शक कर रहा है. इसी को लेकर रोज विवाद करता है. रोज-रोज के तानों से परेशान होकर वह आत्महत्या करने तिलवारा पहुंची थी.