मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भेड़ाघाट घूमने पहुंची महिला धुंआधार में गिरी, कॉनस्टेबल ने छलांग लगाकर बचाई जान - कर्वधा

भेड़ाघाट के धुंआधार वॉटरफॉल पर एक महिला का नहाते समय पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में गिर गई. कॉन्स्टेबल और कुछ तैराकों ने छलांग लगाकर उसकी जान बचा ली है.

Breaking News

By

Published : Mar 18, 2019, 8:20 PM IST

जबलपुर। भेड़ाघाट के धुंआधार वॉटरफॉल का लुत्फ उठाने पहुंची एक महिला के साथ अनहोनी हो गई. वॉटरफॉल में अपने साथियों के साथ नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वो सीधे धुंआधार में जा गिरी.

पानी में गिरी महिला।

देखते ही देखते महिला गहरे पानी में बह गई. इसी दौरान भेड़ाघाट थाने के कॉन्स्टेबल हरिओम ने महिला को वॉटरफॉल में गिरते हुए देख लिया, जिसके बाद उसने कुछ तैराकों के साथ तुरंत पानी में छलांग लगा दी और महिला को बचा लिया. महिला को पानी से निकालने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. उसकी जान खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कर्वधा निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई करीब 50 लोगों के जत्थे के साथ रामेश्वरम घूमने आई थी.

पानी में गिरी महिला।

रामेश्वरम से लौटते समय वह धुंआधार वॉटरफॉल घूमने आए थे, जहां लक्ष्मीबाई के साथ ये हादसा हो गया. वो तो गनीमत थी कि कॉन्स्टेबल हरिओम ने बिना देर किए तैराकों के साथ छलांग लगा दी जिससे महिला की जान बच सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details