जबलपुर। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले सुनरहाई इलाके में नशे की हालत में एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया. पुलिस के अनुसार महिला भोपाल की रहने वाली है. महिला कार में सवार होकर सुनरहाई इलाके में पहुंची थी. इसके बाद इसने एक घर के सामने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जब आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हुए तो लोगों ने देखा कि महिला शराब के नशे में चूर थी.
जबलपुर : शराब पीकर महिला का हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सुनरहाई
जबलपुर के सुनरहाई इलाके में एक महिला ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया, महिला भोपाल की रहने वाली है और जबलपुर में किसी संपत्ति विवाद के कारण आयी थी, वहीं पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है.
शराब के नशे में महिला का हंगामा
संपत्ति विवाद लोगों का जीवन खराब कर देता है. लेकिन कोर्ट और प्रशासन की हीला हवाली के चलते लोगों को न्याय नहीं मिल पाता और फिर ऐसी परिस्थितियां सामने आती हैं.