मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मासूम लड़की की सहायता के लिए आगे आए एसपी अमित सिंह,पढ़ाई का उठाएंगे पूरा खर्च

मासूम प्रीति को एसपी अमित सिंह ने नया घर दिलाया है. बाल निकेतन की कागजी कार्रवाई को पूरा कर उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे.

एस पी अमित के साथ प्रीती

By

Published : Jul 26, 2019, 5:20 PM IST

जबलपुर। छोटी बहन को मारने वाले पिता के विरोध में गवाही देने वाली मासूम प्रीति को एसपी अमित सिंह ने नया घर दिलाया है. एसपी अमित उसे राजकुमारी बाई बाल निकेतन लेकर पहुंचे और एक अभिभावक होने की सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी की.

मासूम को एसपी ने नया घर दिलाया

चार साल की प्रीति के पिता के जेल जाने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. लेकिन जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने एक पिता न सही लेकिन एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए प्रीति को नया घर और परिवार दिलाया है, साथ ही राजकुमारी बाई बाल निकेतन में नए दोस्तों से भी मिलवाया.

एसपी ने अभिभावक के तौर पर बाल निकेतन की तमाम कार्रवाई को पूरा किया और बच्ची को सुरक्षित हाथों में सौंपा. उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे ताकि वो पढ़ लिखकर सशक्त बन आगे अपने परिवार को पालन कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details