जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गिरफ्तार सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ओमती थाना पुलिस ने मोखा की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पत्नी और अस्पताल में पदस्थ मैनेजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने ही सबूत छिपाने का अपराध किया है, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है.
मोखा की पत्नी और मैनेजर गिरफ्तार
पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में फंसे सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत सिंह मोखा और अस्पताल की मैनेजर सोनिया को गिरफ्तार किया है, पुलिस का मानना है कि दोनों ही महिलाओं ने इस पूरे मामले में सहयोग न करने और साक्ष्य छिपाने का आरोप किया है, जिसके चलते दोनों के खिलाफ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों में नकली इंजेक्शन नौकर के हाथों नाले में फिकवाये थे.