जबलपुर।बरगी विधानसभा अंतर्गत चरगवां थाने से महज दो किलोमीटर दूर एक किसान के खेत में बिजली के तार से शॉर्टसर्किट के कारण आग लग गई, जिससे किसान की साल भर की मेहनत जलकर राख हो गई. वहीं आग को बुझाते- बुझाते 2 लोग भी झुलस गए.
गेंहू के खेत में लगी आग, किसान की मेहनत जलकर हुई खाक - जबलपुर न्यूज
जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत चरगवां थाने से महज दो किलोमीटर दूर एक किसान के खेत में बिजली के तार से शॉर्टसर्किट के कारण आग लग गई, जिससे खेत में रखी गेहूूं की फसल बर्बाद हो गई.
गेंहू के खेत में लगी आग लगने से फसल जलकर हुई खाक
चरगवां निवासी भागचंद चक्रवर्ती ने अपने दो एकड़ खेत में गेहूं काटकर उसकी गाज लगाकर रखा था. वह थ्रेसर की तलाश में आसपास के गांव में गया, तभी खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट से चिंगारी किसान की मेहनत में जा गिरी.
तार गिरने से खेत में रखी फसल में आग लग गई. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची नायब तहशीलदार प्रीति नागेंद्र ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच के आदेश दे दिए हैं.