मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि चौंक गए जबलपुर के लोग, देखिए वीडियो - जबलपुर में अमित शाह की सभा

जबलपुर में जनजातीय गौरव समारोह में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने खुलासा किया कि उन्होंने 16 दिन जबलपुर में बिताए थे, इस दौरान उन्होंने जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के गुमनाम शहीद आदिवासी स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में जानकारी जुटाई थी.

अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि चौंक गए जबलपुर के लोग
अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि चौंक गए जबलपुर के लोग

By

Published : Sep 18, 2021, 4:15 PM IST

जबलपुर। देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जबलपुर दौरे पर एक खुलासा किया है. अमित शाह ने बताया कि वे एक समय 16 दिनों तक जबलपुर में रहे थे. शाह ने बताया कि वे जबलपुर की पिसनहारी की मडिया में रहे थे, इस दौरान उन्होंने जबलपुर के आसपास के गुमनाम आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बारे में जानकारी ली थी. अमित शाह ने जबलपुर, सागर, मंडला, दमोह और गोंडवाना के कई आदिवासी शहीदों को याद करके संग्रहालय में स्थापित करने की बात कही. अमित शाह ने घोषणा की है कि 200 करोड़ की लागत से देशभर में 9 जनजातीय संग्रहालय बनाए जाएंगे. इसमें मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा में संग्राहलय बनाया जाएगा.

अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि चौंक गए जबलपुर के लोग

अमित शाह ने गोंड राजा शंकर-रघुनाथ शाह को दी श्रद्धांजलि, जनजातीय संग्राहलय बनाने की घोषणा की

जनजातीय गौरव समारोह में बोलते हुए अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने हमेशा जनजातियों के वोटों का बंटवारा किया. अमित शाह ने कहा कि आदिवासियों को बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जो आदिवासियों को बांटना चाहते हैं, उनके भ्रम में ना फंसे. शिवराज सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए अमित शाह ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 2013-14 में केंद्र सरकार में आदिवासी जनजाति विभाग का बजट 4000 करोड़ था, अब मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 7000 करोड़ कर दिया है.

गृह मंत्री के कार्यक्रम में वन मंत्री को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर कार्यक्रम स्थल से लौटे विजय शाह

केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए और जनजातियों के लिए जो काम किए हैं, अमित शाह ने उनके बारे में लोगों को जानकारी दी. अमित शाह का कहना है कि हर आदिवासी ब्लॉक में एकलव्य मॉडल बनाया जा रहा है. 167 स्कूल स्वीकृत हो गए हैं, ढाई सौ से ज्यादा बनाए जाने हैं. अमित शाह का कहना है कि केंद्र सरकार में 49 उत्पाद समर्थन मूल्य घोषित कर दिए हैं और इनके खरीदे जा रहे हैं वही खदानों से मिले राजस्व से 51 हजारों करोड़ों रुपया आदिवासी इलाकों में खर्च किया गया मणिपुर में एक खेल इंडस्ट्री बनाई गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details