जबलपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल जोन ने आम यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है. जिसमें लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
कोरोना वायरस: पश्चिम मध्य रेल ने जारी की एडवाइजरी, सावधानी बरतने की सलाह - CPRO Priyanka Dixit
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल जोन ने आम यात्रियो के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से सभी यात्रियों के लिए एतिहातन कदम उठाए गए हैं. सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने अपील की है कि संदिग्ध मरीज की उपस्थिति महसूस होने पर तत्काल इसकी सूचना दें. इसके साथ ही रेल यात्रियों को खुद भी आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी है.
बता दें कि पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत भोपाल, जबलपुर, कटनी और नरसिंहपुर जैसे बड़े स्टेशन आते हैं. जहां पर हर रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में इन स्थानों पर कोरोना वायरस बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है.