जबलपुर।कोरोना संकटकाल में एक तरफ जहां अधिकांश उद्योग और सरकारी निकाय घाटा झेलते नजर आए, तो वही इस संक्रमण काल में भी पश्चिम मध्य रेलवे ने बंपर कमाई का रिकॉर्ड बना कर सबको चौंका दिया. पश्चिम मध्य रेलवे ने महज 3 माह में ही हजार करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर दिया. आपको जानकारी यह भी हैरानी होगी कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 3 माह में ही पश्चिम मध्य रेलवे ने 65 फीसदी ज्यादा कमाई की है.
- बीते तीन साल के मुकाबले इस साल बंपर कमाई
पश्चिम मध्य रेलवे ने बीते साल 2019 में जहां अप्रैल, मई और जून माह में 745 करोड़ रुपए कमाए थे, तो वह इस साल अप्रैल-मई और जून माह में ही रेलवे 1,262 करोड़ रुपए की कमाई की. पश्चिम मध्य रेलवे ने गुड्स और पैसेंजर कैरेज दोनों मदों में बंपर कमाई की. गुड्स कैरिज यानी माल ढुलाई से जहां पश्चिम मध्य रेलवे ने 3 माह में 1,028 करोड रुपए कमाए तो, वहीं पैसेंजर ट्रेनों से डब्ल्यूसीआर ने 155 रुपए की कमाई की है.