जबलपुर। सीएबी और एनआरसी के विरोध में ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं के बाद सभी रेल मंडल अलर्ट हो गए हैं. साथ ही आरपीएफ को उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. पश्चिम मध्य रेल जोन में अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन यहां भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत भोपाल, कोटा और जबलपुर रेलमंडल आते हैं.
सीएए और एनआरसी को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे अलर्ट पर - cab and nrc news
सीएबी और एनआरसी को लेकर देश के कई शहरों में जहां हालात खराब हुए वहीं कई शहरों में ट्रेनों में पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं. जिसको देखते हुए पश्चिम मध्य रेल जोन ने सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए हैं.
cab और nrc को लेकर पश्चिम मध्य रेल्वे अलर्ट पर
cab और nrc को लेकर पश्चिम मध्य रेल्वे अलर्ट पर
बीते दिनों दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में हुई घटनाओं के बाद ट्रेनों पर भी पथराव की घटनाएं सामने आई हैं. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने देश के सभी रेलवे जोन को सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं सीपीआरओ का कहना है कि आरपीएफ द्वारा हमेशा ही सुरक्षा के लिए लगातार गश्त की जाती है. इस तरह की घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी यात्रियों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा को देखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं.