जबलपुर।जबलपुर में 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक आधे शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा. नगर निगम के कुछ इलाकों में आने वाले 3 दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद की है. ऐसे में नगर निगम इन क्षेत्रों में टैंकर और बोरवेल के माध्यम से जलापूर्ति करवाएगा.
जानकारी के मुताबिक रामनगरा जल शोधन संयंत्र के वैकल्पिक समांतर लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना है. वहीं पुरानी लाइन में भी कुछ काम होना है. इसके अलावा प्लांट के क्लियर वाटर पंप में लीकेज सुधार का कार्य भी इन 3 दिनों में किया जाएगा. तीनों विभिन्न कार्यों के लिए 3 दिन के भीतर ही इसे पूरा करना है. हालांकि विभागीय अधिकारियों को कहना है की कोशिश की जा रही है कि इन 3 दिन के पहले ही काम पूरा हो जाए जिसके चलते लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े.
इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा पानी