मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: आज से 17 दिसंबर तक वाटर सप्लाई रहेगी बंद, इन इलाकों में नहीं पहुंचेगा पानी - जबलपुर में पानी की सप्लाई

जबलपुर में रामनगरा प्लांट में वैकल्पिक समांतर पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक आधे शहर की पानी की सप्लाई बंद करेगा. जाने कहां होगी पानी की समस्या...

Water supply will be off from 15 to 17 December in jabalpur
15 से 17 दिसंबर तक पानी की सप्लाई रहेगी बंद

By

Published : Dec 15, 2020, 12:31 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:27 AM IST

जबलपुर।जबलपुर में 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक आधे शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा. नगर निगम के कुछ इलाकों में आने वाले 3 दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद की है. ऐसे में नगर निगम इन क्षेत्रों में टैंकर और बोरवेल के माध्यम से जलापूर्ति करवाएगा.

जानकारी के मुताबिक रामनगरा जल शोधन संयंत्र के वैकल्पिक समांतर लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना है. वहीं पुरानी लाइन में भी कुछ काम होना है. इसके अलावा प्लांट के क्लियर वाटर पंप में लीकेज सुधार का कार्य भी इन 3 दिनों में किया जाएगा. तीनों विभिन्न कार्यों के लिए 3 दिन के भीतर ही इसे पूरा करना है. हालांकि विभागीय अधिकारियों को कहना है की कोशिश की जा रही है कि इन 3 दिन के पहले ही काम पूरा हो जाए जिसके चलते लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े.

15 से 17 दिसंबर तक पानी की सप्लाई रहेगी बंद

इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा पानी

रामनगरा प्लांट में वैकल्पिक समांतर पाइप लाइन डालने के चलते आधा शहर प्रभावित रहेगा. जिसमें मेडिकल रामेश्वरम कलोनी, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राइट टाउन, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली, लेमा गार्डन, गोहलपुर, त्रिपुरी, मोती नाला, शोभापुर और अधारताल की पानी की टंकियों से आगामी 3 दिन तक जलापूर्ति नहीं होगी.

पानी की व्यवस्था कराएगा नगर निगम

नगर निगम में पदस्थ जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि आगामी 3 दिन तक पानी की सप्लाई बाधित होने से आमजन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि नगर निगम ने वहां रहने वाले लोगों के लिए पानी के टैंकर और बोरवेल के माध्यम से इसकी व्यवस्था कर रखी है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details