मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग यात्री के लिए संकटमोचक बना सिपाही, जान पर खेलकर बचाई जान!

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया, लेकिन तभी ड्यूटी पर तैनात आरक्षक संकट मोचक बनकर वहां आ गया और बुजुर्ग यात्री की जान बचा ली.

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 3, 2021, 10:44 AM IST

सवाई माधोपुर/जबलपुर।'जाको राखै साइयां, मार सके न कोय'...यह कहावत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चरितार्थ हुई, जहां मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, इस बीच उसका पैर फिसला और वह ​गिर गया. यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच जा फंसा. इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन चलती रही और यात्री फंसा रहा.

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन

आरपीएफ आरक्षक ने बचाई यात्री की जान
इसी बीच ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक की हिम्मत और सूझ-बूझ से बुजुर्ग यात्री की जान बच गई. आरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से निकालकर उसकी जान बचाई. जान बचने पर यात्री ने आरक्षक का आभार व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर एक से जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन के रवाना होने पर यात्री जगदीश सिंह (76) निवासी देवरी रजवई थाना मझोली जिला जबलपुर ने चढ़ने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और डिब्बे के गेट पर लगे पोल से लटक गये.

पढ़ें:खेत में काम कर रही दो बहनों पर बिजली का तार टूटकर गिरा, दोनों की मौत

यात्री ने किया धन्यवाद

यात्री जैसे ही फंसा, स्टेशन ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मुकेश कुमार मीणा ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. इसके बाद आरक्षक ने बुजुर्ग यात्री को उठाया और जानकारी ली. बुजुर्ग यात्री ने स्वयं को स्वस्थ बताते हुए आरक्षक का आभार जताया. घटना के कारण सहयात्री ने ट्रेन की चेन पुलिंग की. ट्रेन के रुकने पर आरक्षक ने यात्री को ट्रेन में बिठाकर रवाना किया. यात्री ने आरपीएफ को बताया कि वह आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए हिंडौन सिटी जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details