सवाई माधोपुर/जबलपुर।'जाको राखै साइयां, मार सके न कोय'...यह कहावत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चरितार्थ हुई, जहां मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, इस बीच उसका पैर फिसला और वह गिर गया. यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच जा फंसा. इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन चलती रही और यात्री फंसा रहा.
आरपीएफ आरक्षक ने बचाई यात्री की जान
इसी बीच ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक की हिम्मत और सूझ-बूझ से बुजुर्ग यात्री की जान बच गई. आरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से निकालकर उसकी जान बचाई. जान बचने पर यात्री ने आरक्षक का आभार व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर एक से जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन के रवाना होने पर यात्री जगदीश सिंह (76) निवासी देवरी रजवई थाना मझोली जिला जबलपुर ने चढ़ने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और डिब्बे के गेट पर लगे पोल से लटक गये.