जबलपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि जिनके भी पास शस्त्र हैं, वो उन्हें जल्द से जल्द जमा कर दें. अन्यथा ऐसे लोग जोकि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर जिले में 6600 से शस्त्रधारक :जबलपुर जिले में 6600 से अधिक लोग हैं जोकि शस्त्र रखे हुए हैं. इनमें से 4200 लोगो ने शस्त्र जमा किए हैं, जबकि अभी भी 2400 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं करते हुए अपने लायसेंसी हथियार जमा नहीं किए हैं.
Warning Arms Holder : शस्त्र जमा नहीं करने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी - शस्त्र जमा नहीं करने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच हर शस्त्रधारक को अपने शस्त्र पुलिस-प्रशासन को जमा करने होते है पर लगता है कि जबलपुर के लोग जिनके पास शस्त्र हैं, वो इन्हे जमा करने में रुचि नही दिखा रहे हैं. (Warning of cancellation of license) (Warning Arms Holder)
शस्त्र जमा नहीं करने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी
तय तारीख तक जमा कर दें :जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि निश्चित तारीख तक लोगों ने अपने शस्त्र जमा नहीं किए तो उन लोगो को चिन्हित कर लायसेंस निरस्त करने का काम किया जाएगा.उन्होंने अपील कि है कि जिन्होंने अभी तक शस्त्र जमा नहीं किए है, वह लोग अपना शस्त्र पास के पुलिस थाने में जमा कर दें.