मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय जेल में बंदियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश - jabalpur Central Jail

केंद्रीय जेल में कैदियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्पेशल जेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेज इम्पलॉयमेंट फॉर इनमेट्स की शुरुआत की गई है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके.

Wage employment for prisoners
काम करते कैदी

By

Published : Aug 31, 2021, 1:14 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केंद्रीय जेल के बंदियों को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने के लिए चल रही कोशिशें के क्रम में एक और अध्याय जुड़ गया है. यहां राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बंदियों के लिये स्पेशल जेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेज इम्पलॉयमेंट फॉर इनमेट्स की शुरुआत की गई है. बताया गया है कि जबलपुर केंद्रीय जेल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रारंभ किए गए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पांच विधाओं पिकल मेकिंग टेक्नीशियन, बैकिंग टेक्नीशियन, मल्टी कुजिन कुक, टीवी रिपेयरिंग टेक्नीशियन और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन में अब तक 400 बंदियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए केंद्रीय जेल जबलपुर में 1000 बंदी, केंद्रीय जेल सतना में 500 बंदी एवं केंद्रीय जेल रीवा में 500 बंदियों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भेजा जा चुका है.

छिंदवाड़ा में धर्मांतरण! 12 आदिवासी परिवारों ने अपनाया ईसाई धर्म, पंचायत ने किया बहिष्कार

नई परियोजना 'वेज इम्पलॉयमेण्ट क्रियेशन फॉर अंडर स्पेशल जेल प्रोजेक्ट' के अंतर्गत विविध सेक्टरों में वस्तुओं की असेम्बलिंग एवं पुनर्नवीनीकरण कर वस्तुओं को ब्रांड-नेम देकर जेल आउटलेट व ई-कॉमर्स प्लेटफार्म द्वारा उचित मूल्य में बेचा जाएगा. इससे बंदियों को जेल के अंदर व जेल के बाहर स्वरोजगार एवं बंदियों की पुनर्स्थापना में सहायता मिलेगी और जेल विभाग भी लाभाविंत होगा.

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा 'वेज इम्पलॉयमेण्ट क्रियेशन फॉर अंडर स्पेशल जेल प्रोजेक्ट' उन्हीं बंदियों को शामिल किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. सोमवार को इसकी शुरूआत बिजली के बोर्ड और उसमें स्विच वायरिंग से की गई, इसे कान्हा ब्राण्ड नाम दिया गया है तथा आने वाले दिनों में इसका विस्तार बिजली के पंखे, एल.ई.डी. टी.वी. इत्यादि में किया जाएगा.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुरु हुए इस नए अभियान के उद्घाटन के मौके पर उपस्थिति अतिथियों ने इसे सराहा और कहा कि बंदियों के हितार्थ चलाये जा रहे इस कौशल उन्नयन कार्यक्रम बंदियों के केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का अवसर नहीं बनेगा, अपितु उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर अच्छे आचरण की ओर प्रेरित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details