मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में केजरीवाल की जीत के बाद विवेक तन्खा का ट्वीट- जनता बीजेपी को पंसद नहीं कर रही - विवेक तन्खा

कांग्रेस केराज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आम आदमी पार्टी की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दिल्ली विधानसभा के चुनाव का परिणाम बहुत चौंकाने वाला है, इस परिणाम ने ये साबित कर दिया है कि जनता बीजेपी को पसंद नहीं कर रही है.

Vivek Tankhas tweet after AAP victory
आप की जीत पर राज्यसभा सांसद का ट्वीट

By

Published : Feb 12, 2020, 2:46 AM IST

जबलपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर ट्वीट करके सवाल खड़े किए है. विवेक तन्खा ने दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद रीजनल पार्टियों के बढ़ते दायरे पर चिंता जताई है.


राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आम आदमी पार्टी की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दिल्ली विधानसभा के चुनाव का परिणाम बहुत चौंकाने वाला है. इस परिणाम ने ये साबित कर दिया है कि, जनता बीजेपी को पसंद नहीं कर रही है, हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है कि ये भी विचार करने वाला सवाल है कि जनता रीजनल चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को कहां पाती है और भविष्य के चुनावों में रीजनल पार्टियों का क्या योगदान रहेगा.

विवेक तन्खा का ये ट्वीट दरअसल भारतीय राजनीति की परंपरागत शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है कि, राजनीतिक पार्टियों को अब अपना काम करने का तरीका बदलना होगा. वहीं दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार ने कांग्रेसियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि आखिर कांग्रेस का भविष्य क्या होगा? कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि अब भारत में परंपरागत राजनीति को गुड बाय कहने का वक्त आ गया है, और यदि नेताओं ने और पार्टियों ने अपना तरीका नहीं बदला, तो जनता दिल्ली जैसे प्रयोग करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details