जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बीजेपी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तन्खा ने कहा कि जिनकी वजह से बीजेपी खड़ी है, उन्हें बीजेपी ने हाशिए पर बैठा दिया है और पार्टी के बड़े-बुजुर्गों को किनारे कर दिया है, चाहे वह आडवाणी हों या फिर मुरली मनोहर जोशी.
जिन्होंने बीजेपी को खड़ा किया, उन्हें किया जा रहा है किनारे, ऐसा चरित्र कहीं नहीं देखा- विवेक तन्खा - advani
विवेक तन्खा ने बीजेपी के चरित्र पर सवाल उठाये हैं. तन्खा ने आरोप लगाया कि बीजेपी वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर रही है.
विवेक तन्खा ने बीजेपी के चरित्र पर सवाल भी उठाये हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसा चरित्र मैंने कम पार्टियों में देखा है. बीजेपी ऐसे लोगों को राजनीति से किनारे करने का काम कर रही है जिन्होंने पार्टी को बनाया है और जिनके आशीर्वाद से पार्टी खड़ी है. बीजेपी के इस चरित्र से न केवल नेता बल्कि देश भी दुखी होगा. बीजेपी में महिलाओं के लिये वह सम्मान नहीं है, जो होना चाहिए.
विवेक तन्खा ने कहा कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एक बड़ी राजनेता हैं. देश की बड़ी नेताओं में से एक हैं. उन्हें टिकट के लिए इंतजार करना पड़ा. यही वजह है कि उन्होंने हताश होकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. तन्खा ने कहा कि सुमित्रा महाजन को जिस तरह से प्रताड़ित किया गया वो बीजेपी के लिए शुभ संकेत नहीं है.