मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा के लिए बीजेपी नेता जिम्मेदार- विवेक तन्खा - जबलपुर न्यूज

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि, इस हिंसा में बीजेपी के नेता शामिल हैं और उनके भड़काऊ भाषणों की वजह से देश की राजधानी का माहौल खराब हो गया है.

vivek-tankha-said-bjp-leaders-responsible-for-delhi-violence-in-jabalpur
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

By

Published : Feb 27, 2020, 7:14 PM IST

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आरोप लगाया है कि, दिल्ली में जो हिंसा फैली है उसके पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ है. दिल्ली पुलिस आंख बंद करके बैठी हुई है. सभी को पता है कि बीजेपी नेताओं के भड़काने पर ही दिल्ली में हिंसा शुरू हुई. इतनी बड़ी तादाद में लोगों का मारा जाना दुखद है. इसके बाद भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई, बल्कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो लोग भड़काऊ भाषण की वजह से दंगा करने के लिए उतारू हो गए. आखिर उन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही. जिनके भड़काऊ भाषणों के वजह से दंगा हुआ.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

राज्य सभा सांसद का कहना है कि, दिल्ली हाईकोर्ट के जज का आनन-फानन में ट्रांसफर कर दिया गया. जबकि उन्होंने तो अराजकता फैलाने वाले लोगों को रोकने की बात कही थी. अगर लोकतंत्र में सरकार सही काम ना करें, तो न्यायपालिका की जिम्मेदारी बनती है कि, वो सरकार को सही रास्ता दिखाए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए तन्खा ने कहा कि, इस दौरे से केवल अमेरिका को फायदा हुआ है. भारत सरकार इसका फायदा नहीं ले पाई है. वहीं जिस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में थे, उसी दौरान बीजेपी के नेता हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे. ये समझ में नहीं आ रहा है कि, एक ही पार्टी दो तरह का व्यवहार किस वजह से कर रही है.

विवेक का आरोप है कि, प्रधानमंत्री मोदी कहते ज्यादा हैं और करते कुछ नहीं हैं. क्योंकि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उसमें मेक इन इंडिया कहीं नजर नहीं आ रहा है. आज भी भारत सब कुछ विदेशों से खरीद रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details