मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डुमना एयरपोर्ट की दुर्दशा पर विवेक तन्खा ने जताई नाराजगी, कहा- केंद्र ने थमाया 4 सौ करोड़ का झुनझुना

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की हालत को देखकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नाराजगी जताई. तन्खा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव के साथ- साथ उड्डयन मंत्री के साथ मुलाकात करके इस मुद्दे को उठाने की बात कही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 2, 2019, 5:04 PM IST

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट लंबे समय से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. बदहाली के चलते कई कंपनियों ने अपने हवाई जहाजों को यहां से उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एयरपोर्ट की दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है.

विवेक तन्खा ने जताई नाराजगी

राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम चार साल से सुन रहे हैं, कि एयरपोर्ट के विस्तार और विकास के लिए 400 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. पर वो 400 करोड़ रुपए का क्या हो रहा है, यह कहीं देखने को ही नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 10 बार राज्यसभा में एयरपोर्ट के लिए प्रश्न उठाने पर सिर्फ 400 करोड़ रुपए का झुनझुना थमा दिया जाता है.

विवेक तंखा ने कहा कि एयरपोर्ट के विकास और जबलपुर की जनता के लिए अब जरूरत पड़ी तो वे मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव एसआर मोहंती के साथ खुद उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर एयरपोर्ट की दशा पर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details