जबलपुर। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ ही अब कांग्रेस प्रदेश सरकार पर सवाल भी खड़ा कर रही है. इसी क्रम में सीएम के स्वास्थ्य को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान भी अब सामने आया है.
सीएम शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर विवेक तन्खा ने जताई चिंता, कही ये बात - जबलपुर से बड़ी खबर
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने पर चिंता जताई है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के समय राज्य सरकार राजनीति भूलकर अभी सिर्फ जनता का ख्याल रखे.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना हो सकता है तो फिर आमजन के हालात क्या होंगे ?
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि जिस तरह से रोजाना प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए ये चिंता का विषय है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण से सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस कोरोना से ना ही बीजेपी सुरक्षित है और ना ही कांग्रेस सुरक्षित है. ऐसे में उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि कोरोना काल में अभी राजनीति छोड़ कर जनता पर ध्यान दिया जाए. साथ ही विवेक तन्खा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय राज्य सरकार राजनीति भूलकर अभी सिर्फ जनता का ख्याल रखे. क्योकि प्रदेश की जनता इस समय कोरोना से बहुत डरी हुई है.