जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे 1 दिन के लिए जबलपुर में रुक कर दूसरे दिन मंडला के कान्हा घूमने जाएंगे. साथ ही नर्मदा महा आरती में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि जस्टिस शरद अरविंद बोबडे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज भी रह चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का जबलपुर दौरा, नर्मदा आरती में होंगे शामिल
जबलपुर में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे नर्मदा आरती में पहुंचेंगे, साथ ही अन्य जजों से भी बात करेंगे.
जबलपुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे 17 अक्टूबर को 1 बजे जबलपुर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश जबलपुर में हाईकोर्ट के दूसरे न्यायाधीशों से मुलाकात करेंगे. और शाम 7 बजे नर्मदा की महा आरती में शामिल हो सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है.
जबलपुर प्रशासन ने व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां कर ली है, जस्टिस शरद अरविंद बोबडे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के बंगले पर ही रुकेंगे, दरअसल जस्टिस शरद अरविंद बोबडे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज भी रह चुके हैं, इसलिए जबलपुर से उनका पहले से लगाव है. जबलपुर में 1 दिन रुकने के बाद मुख्य न्यायाधीश मंडला जाएंगे जहां से उनका कान्हा जाने का कार्यक्रम है.