मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ विदेश जाने के लिए मानसून सत्र आगे बढ़वाना चाहते है- विश्वास सारंग - जबलपुर अपडेट न्यूज

पिछले दिनों कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मानसून सत्र आगे बढ़ाने की मांग की थी. कमलनाथ के इस पत्र को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ को विदेश जाना होगा या किसी बड़े सेठ से मीटिंग होगी इसलिए वे सत्र को आगे बढ़वाना चाहते है.

Vishwas Sarang vs Kamal Nath
विश्वास सारंग बनाम कमलनाथ

By

Published : Jul 18, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 7:12 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का कहना है कि कमलनाथ जी को मध्य प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए वे मानसून सत्र की तारीख बढ़वाना चाह रहे हैं, या फिर हो सकता है कि कमलनाथ जी को विदेश घूमने जाना हो, या कमलनाथ जी के किसी बड़े सेठ के साथ मीटिंग होगी. वे उस मीटिंग को पोस्टपोन नहीं करना चाह रहे होंगे. इसलिए उन्होंने मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र को ही आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है.

विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की कर रहे तैयारी

विश्वास सारंग जबलपुर में ओलंपिक संघ (Olympic Association) की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान विश्वास सारंग ने जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की बैठक ली और मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी दौरा किया. विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बच्चों पर कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है. इसलिए पेरेंट्स को भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि बच्चों को बचाया जा सके.

इंदिरा के 'तीसरे बेटे' के हाथ कांग्रेस की कमान! अहमद पटेल के निधन के बाद अहम किरदार में कमलनाथ

मेडिकल यूनिवर्सिटी में होगी कार्रवाई

विश्वास सारंग ने मध्य प्रदेश की मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई गड़बजडियों पर जवाब देते हुए कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में जो भी गड़बड़ियां कर रहा है, उसको बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें मेडिकल यूनिवर्सिटी में परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मिली थी. इसलिए उन्होंने मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्रवाई की. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.

Last Updated : Jul 18, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details