जबलपुर।कभी भाजपा का झंडा थाम कर विधायक बनने वाले लक्ष्मण तिवारी अब अपनी ही पार्टी को घेरने में जुट गए है. हालांकि अब ये भाजपा में नहीं है. पर इसकी आड़ में राज्य सरकार पर आरोप लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है. भाजपा से रीवा-मऊगंज से विधायक रहे लक्ष्मण तिवारी अब विंध्य के बाद महाकौशल की उपेक्षा पर राज्य सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिए है.
महकौशल-विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग को लेकर अब सरकार को घेरने की रणनीति तेज हो गई हैं. मऊगंज से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी अब अजय विश्नोई के बाद शिवराज सरकार को घेरने में जुट गए है. जबलपुर में मीडिया के से बात करते हुए लक्ष्मण तिवारी ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि भाजपा मंदिर और राष्ट्रीयता के नाम पर दिखावा कर रही है.
महाकौशल-विंध्य की उपेक्षा
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि महाकौशल-विंध्य से सबसे ज्यादा राजस्व मप्र सरकार के खजाने में आता है, इसके बाबजूद दोनों क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही है. वही उन्होंने कहा कि मंत्रीमण्डल में महाकौशल के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
याचनाएं करनी पड़ रही जनप्रतिनिधियों को
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने आरोप लगाया कि महाकौशल-विंध्य के नेताओं को सरकार के सामने हर एक काम के लिए याचनाएं करनी पड़ रही है, दोनों क्षेत्रों के विकास के नाम पर सिर्फ सरकार ने सपने दिखाएं हैं.