जबलपुर। जिले में कोरोना कर्फ्यू में पुलिस लोगों को घरों में रहने के लिए कह रही है. जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर पुलिस घूमने वालों को रोक रही है और उनसे घरों से बाहर निकलने का कारण पूछ रही है. कई लोग तो पुलिस के सवालों का सही जवाब दे देते हैं, लेकिन कई लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं. इस दौरान वह पुलिस के साथ बदसलूकी भी करते हैं, तो कई बार पुलिसकर्मी भी रौब झाड़ने के चक्कर में विवाद करने लगते हैं. इन सभी बाद विवादों से बचने के लिए एसपी के निर्देश पर अब वीडियो शूटिंग की जा रही है.
अब पकड़ा जाएगा झूठ, नहीं चलेंगे बहाने : हर चेकिंग प्वाइंट पर बातचीत की होगी Videography - jabalpur police
जिले में अब हर पुलिसकर्मी को एक वीडियो कैमरे के साथ चेकिंग प्वाइंट पर तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी अब लोगों से बातचीत का वीडियो बनाएगी.
'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ': vaccination नहीं लगवाने वालों की नहीं खुलेगी दुकान
आरक्षक नेहा तिवारी ने बताया कि हर चेकिंग प्वाइंटपर एक पुलिसकर्मी को एक वीडियो कैमरे के साथ तैनात किया गया है, जो संदिग्ध लोगों को रोकने पर उनकी बातचीत रिकॉर्ड करता है. पुलिसकर्मी लोगों से बातचीत करने का वीडियो बनाएंगे. कई बार बिना मास्क लगाए घूमने वाले पुलिस को देखते ही मास्क लगाने लगते हैं और जब पुलिस कर्मी उनका चालान काटने लगते हैं तो लोग मास्क लगाकर आने की बात कहकर पुलिस को ही झुठलाने की कोशिश करते हैं.