जबलपुर।सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक को दो लोग बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं और तीसरा युवक इसका वीडियो बना रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने इस वीडियो की तहकीकात की.
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, कुख्यात बदमाश लकी अली से जुड़ा है मामला - मारपीट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जबलपुर के एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने गोरखपुर थाने के कुख्यात बदमाश लकी अली को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया है. फिलहाल मारपीट के तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि जिस युवक को मारा जा रहा है उसका नाम कैलाश है. कैलाश ने कुछ दिनों पहले गोरखपुर इलाके के कुख्यात बदमाश लकी अली के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया था, इसमें कैलाश गवाही में भी है. इसीलिए लकी कैलाश की पिटाई करवा रहा है. ताकि वह अपना बयान बदल दे और इसका फायदा उठाकर लकी अली मुकदमे से बच सके.
लकी अली के खिलाफ गोरखपुर थाने में ही 17 मुकदमें लंबित हैं, इनमें अपहरण मारपीट धमकी देना जैसे गंभीर अपराध हैं. पुलिस इसके पहले भी लकी को एनएसए और जिला बदर की कार्रवाई कर चुकी है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लकी अली और उसके साथियों की तलाश जारी है.