मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में वायरल हुआ तेंदुए का वीडियो, डीएफओ ने किया खारिज - तेंदुआ का वीडियो

जबलपुर शहर में इन दिनों तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है.

तेंदुए की दहशत

By

Published : Oct 22, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 3:57 PM IST

जबलपुर। जिले में तेंदुए की सुगबुगहाट से लोगों में दहशत है. शहर के सबसे पॉश इलाका नयागांव जलपरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की सर्चिंग में जुटी है.

तेंदुए की दहशत

वन विभाग के डीएफओ राजमणि का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी लगी थी कि जलपरी नयागांव में तेंदुआ देखा गया है, लिहाजा वन विभाग की टीम से सर्चिंग करवाई जा रही है, पर अभी तक किसी भी तरह के पगमार्क या विस्टा मौके पर नहीं मिले हैं, जिसे देखते हुए डीएफओ ने इसे कोरी अफवाह बताई है, हालांकि वन विभाग की टीम नयागांव के पास जरूर सर्चिंग कर रही है.

डीएफओ राजमणि त्रिपाठी का कहना है कि शहर का बाहरी इलाका जंगल से घिरा हुआ है, जिसको देखते हुए ये भी माना जा सकता है जंगली जानवर शहर का रुख कर सकते हैं. फिलहाल नयागांव के पास तेंदुए को लेकर वन विभाग की सर्चिंग जारी है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details