जबलपुर। एक ओर जहां कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश परेशान है. वहीं दूसरी तरफ लोग आपदा को अवसर बनाने में जुटे हैं. ताजा तस्वीरें मध्यप्रदेश के जबलपुर से आई हैं, जहां सड़कों पर पड़ी अवैध शराब को पुलिसकर्मी उठाकर रोड के किनारे करते दिखाई दे रही हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो. शराब का हो रहा अवैध कारोबार
दरअसल, मध्यप्रदेश में 17 मई तक कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. शराब की दुकानों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जबलपुर में नगर निगम और नगर परिषद की सीमा में जिला कलेक्टर ने सभी शराब दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि शहर कुछ लोग आपदा को अवसर मानकर ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में शराब लाकर अवैध कारोबार कर रहे हैं.
शराब के लिए ऐसी लूटमार!, देखें वीडियो
शराब का वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो 9 मई का बताया जा रहा है, जहां शहपुरा पुलिस बस स्टैंड के पास चेकिंग प्वाइंट लगा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जैसे ही बोलेरो का दरवाजा खोला, तभी शराब की पेटी नीचे रोड पर गिर गई. इसके बाद चालक बोलेरो गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. गेट खुला होने के कारण कुछ दूर तक शराब की पेटियां बिखर गईं. हालांकि पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा करते हुए आगे जाकर गाड़ी को पकड़ लिया. पुलिस ने थाने में लाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शहपुरा निवासी रामदास गौड़ बताया. रामदास शराब को गोटेगांव से जबलपुर लेकर आया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छह पेटी देशी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से पीछे हट रही है. लॉकडाउन का बहाना बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया.