मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी दे रहा पीड़ित परिवार को धमकी, SP ऑफिस पहुंचा परिवार - आरोपी दे रहा पीड़ित परिवार को धमकी

जबलपुर की मझौली तहसील में एक दबंग गांव के एक शख्स पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार है. अब आरोपी पीड़ित परिवार को राजीनामे के लिए धमकी दे रहा है.

jabalpur sp office
SP ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार

By

Published : Oct 29, 2020, 2:15 PM IST

जबलपुर।मझौली तहसील से एक पीड़ित परिवार बुधवार कोSP ऑफिस पहुंचा और अपनी SP अमित कुमार से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी ने उनके घर के सदस्य पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद से वो फरार है. पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की लेकिन अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब आरोपी पीड़ित परिवार को राजीनामे के लिए डरा-धमका रहा है.

पीड़ित परिवार को धमकी

SP अमित कुमार से शिकायत करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका परिवार मझौली में रहकर खेती करते हैं.वही गांव का दबंग और आपराधिक प्रवत्ति के रोहित यादव और कंचन यादव ने पीड़ित इंद्रपाल सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला किया, जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

इस वारदात के बाद जब पुलिस में रिपोर्ट कराई गई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अब तक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि आरोपी राजीनामे के लिए धमकी दे रहा है. जिससे अब पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

SP अमित कुमार ने बताया कि गजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें जांच कर दोषियों पर जल्द ही सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details