मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर की गला दबाकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - जबलपुर पुलिस

जबलपुर कुंडम थाना के अमहेरा गांव में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई, मृतक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है.

Jabalpur News
जबलपुर न्यूज

By

Published : Nov 7, 2020, 1:41 AM IST

जबलपुर। कुंडम थाना के अमहेरा गांव में 23 साल के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके सिर पर पत्थर भी पटक दिया. मृतक का नाम रूप लाल बर्मन है, और वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

2019 में कुंडम के कई गांव में की थी चोरी

कुंडम पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम रूप लाल बर्मन है. जोकि जबलपुर कटंगी का रहने वाला था, मृतक पेशे से चोर था और उसने जबलपुर के कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी यह भी मिली है कि जिस गांव में मृतक रूपलाल का शव मिला है. उस गांव से भी उसने कई मर्तबा बाइक चोरी की थी.

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर अमहेरा गांव पहुंची कुंडम थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई. मृतक के पास से मिले कुछ दस्तावेजों के आधार पर पाया गया कि उसका नाम रूपलाल है, जोकि कटंगी थाना के बंदरिया गांव का रहने वाला था. इस पते के आधार पर कुंडम थाना पुलिस ने परिजनों को पहचान के लिए सूचना दे दी है.

जबलपुर के कई थानों में चोरी के मामले दर्ज थे रूपलाल पर

कुंडम थाना पुलिस के मुताबिक रूपलाल बर्मन के खिलाफ जबलपुर के कुंडम थाना सहित कई थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज थे. 2019 में भी रूपलाल ने कुंडम के अमहेरा गांव से करीब 3 वाहनों को चोरी किया था. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details