जबलपुर।कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर गाइडलाइन का पालन कराना पुलिस को भारी पड़ गया. दरअसल, गुरुवार को गढ़ा बाजार में पुलिस ने कई सब्जी विक्रेताओं के सब्जी तौलने वाले तराजू छीन लिए. पुलिस सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही थी, तभी एक सब्जी विक्रेता ने आवेश में आकर पुलिस आरक्षक पर चाकू से उसके सीने पर हमला कर दिया. हमले में आरक्षक को सीने में चोट आई है. जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
तराजू छीनना पड़ा पुलिस आरक्षक को पड़ा महंगा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर गढ़ा बाजार में पुलिस सब्जी विक्रेताओं को एक जगह खड़े होने से मना कर रही थी. तभी कुछ सब्जी विक्रेता ऐसे थे जो कि बार-बार एक ही स्थान पर आकर खड़े हो जाते थे, जिसके चलते कई सब्जी विक्रेताओं का पुलिस ने तराजू छीन लिया. पुलिस आरक्षक अजय श्रीवास्तव जब सब्जी विक्रेता से तराजू छीन रहा था. तभी उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया. आरोपी आहिद उस्मानी मौके से फरार हो गया है.