मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के दौरान हंगामा, वकीलों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई - जबलपुर जिला अदालत

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव के दौरान जबलपुर जिला अदालत में वकीलों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. हंगामे को देखते हुए जिला अदालत में मतदान को रोक दिया गया.

Madhya Pradesh Bar Council
मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के दौरान हंगामा

By

Published : Jan 17, 2020, 4:40 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के दौरान जबलपुर जिला अदालत में हंगामा हो गया. जिला अदालत में बने बूथ पर घुसने को लेकर एक वकील और पुलिसकर्मी के बीच में झड़प हुई. जिसमें वकीलों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. जिससे जिला अदालत में मतदान रुका, साथ ही कुछ वकीलों ने मतपत्र भी फाड़ दिए.

मध्य प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के दौरान हंगामा

मध्य प्रदेश में राज्य अधिवक्ता परिषद का चुनाव चल रहा है. मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद वकीलों के राज्य की सबसे बड़ी संस्था है, परिषद के चुनाव में 25 सदस्यों को चुना जाना है. इसमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से 145 सदस्य मैदान में हैं और पूरे प्रदेश के लगभग 57 हजार वकील वोट डाल रहे हैं.

राज्य अधिवक्ता परिषद वकीलों की सबसे महत्वपूर्ण संस्था है. परिषद के पास कई अधिकार रहते हैं, इसीलिए कई नामी गिरामी वकील चुनाव मैदान में है. हालांकि ये पद और चुनाव गैर राजनीतिक है, लेकिन इस पद पर कई बार लंबे समय तक राजनीतिक लोगों का कब्जा रहा है. जबलपुर के अलावा कहीं से भी हंगामे की सूचना नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details